शहीद जवानों के परिवार वालों को 50 लाख की मदद देगी 'टोटल धमाल' की टीम
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की मदद के लिए 'टोटल धमाल' फिल्म की पूरी टीम आगे आई है. बीते गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी जिसमें 40 जवान मौका-ए-वारदात पर शहीद हो गये, वहीं गंभीर रूप से जख्मी 9 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 'टोटल धमाल' की पूरी टीम ने शहीदों के परिवारवालों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.