शहीद रतन ने गर्भवती पत्नी से कहे ये अंतिम शब्द, फिर नहीं हो पायी राजनंदिनी से बात

 




भागलपुर  


जम्मू से श्रीनगर की ओर निकलने से पहले शहीद रतन ने अपनी गर्भवती पत्नी राजनंदिनी से मोबाइल पर बात की थी. नेटवर्क खराब होने के कारण रतन ने पत्नी से कहा था कि 'श्रीनगर पहुंचते ही तुम्हें कॉलबैक करेंगे.' उसके बाद रतन की पत्नी राजनंदिनी की बात पति से नहीं हो पायी और वह शहीद हो गया.
दरअसल, शहीद की पत्नी प्रेग्नेंट है, तीन माह बाद उसकी डिलीवरी होगी. पत्नी ने शाम में कई बार रतन से बात करने की कोशिश की. लेकिन, उसका मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क मिला. मालूम हो कि शहीद रतन को चार साल का एक बेटा है. बेटे का नाम कृष्णा कुमार है. कृष्णा अपने दादा की गोद में बैठकर सारी बातें सुनता रहा. शहीद के पिता ने बताया कि अब तक उसकी पत्नी को घटना की जानकारी नहीं दी है. पिता ने रतन की तस्वीर मढ़ी फोटो दिखाते हुए कहा कि इस बार आया, तो उसने परिवार के साथ फोटो बनवाया. पूरे घर को खूबसूरती से सजाया था.


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन