सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी


बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अपने व‍िवादि‍त स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा वे अपने बयानों और सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में रही हैं. लेकिन इस बार तो ट्रोल्स ने हद कर दी है. भाबीजी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को ट्रोलर्स ने रेप करने की धमकी तक दे डाली है. दरअसल, शिल्पा ने नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान का समर्थन किया था. जिसके बाद से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.


ट्रोलिंग पर बोलते हुए शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा- ''मैं इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. समय आ गया है कि अथॉरिटी कड़ा एक्शन लें और ऐसे लोगों को धर दबोचे जो महिलाओं पर हमले करते हैं. मैं इन लोगों को भी आंतकी बुलाती हूं. जिनके काम जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे गलत होते हैं.''


उन्होंने कहा- ''पाजी ने क्या गलत कहा? लोग उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करना चाहते हैं. उन्होंने आतंकवाद को कहां सपोर्ट किया? मैं सहमत हूं कि वे अपने दोस्त इमरान खान के खिलाफ ना बोलकर शायद पॉलिटिकली सही होंगे, लेकिन आपको समझना होगा कि उन्होंने साथ में कई सालों तक खेला है. क्यों हर कोई उनके पीछे पड़ा है.''


कपिल शर्मा शो से सिद्धू को बाहर किए जाने पर शिल्पा ने कहा- "मैं पूरी तरह से किसी पर बैन लगाने की घटना के खिलाफ हूं, जिसके विचार आपके साथ नहीं हैं. अफसोस की बात यह है कि CINTAA और दूसरी इंडस्ट्री भी इसमें समान रूप से उलझे हुए हैं. आप मुझे अपनी आजीविका कमाने के अधिकार से वंचित नहीं कर सकते.''


''मैं टैलेंट के आधार पर, पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने के अधिकारों के लिए लड़ सकती हूं. मैं इस बैन कल्चर की शिकार रही हूं. इसलिए मैं जानती हूं कि इसमें क्या गलत है."


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन