सोना 60 रुपये लुढ़का; चांदी 195 रुपये सस्ती


नई दिल्ली


विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग कमजोर पड़ने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपये लुढ़ककर 34,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी भी 195 रुपये फिसलकर 41,405 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.20 डॉलर फिसलकर 1,325.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.4 डॉलर की गिरावट में 1,327.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर लुढ़ककर 15.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन की बातचीत के प्रति बाजार में सकारात्मक रुख रहने से निवेशकों का रूझान सुरक्षित निवेश में घट गया है, जिससे पहली धातु की चमक फीकी पड़ गयी है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन