सोनिया गांधी ने कहा पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है


सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मोदी सरकार हमला करते हुए कहा कि लगातार संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों और प्रावधानों पर हमला किया जा रहा है। सोनिया ने कहा कि संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज असहमत लोगों को दबाया जा रहा है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है।


सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि वह अथक परिश्रम कर रहे हैं और भारत के लिए हमारे दृष्टिकोण के समान विचारधारा रखने वाले दलों से भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष संगठन में नई ऊर्जा ले आए हैं, उन्होंने ऐसी टीम बनाई है जिसमें अनुभवी और युवा दोनों का समावेश है।
यूपीए अध्यक्षा ने कहा कि पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जीत ने कांग्रेस को नई आशा दी है, इससे पहले प्रतिद्वंद्वी को अजेय बताया जा रहा था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन