सुकृत खदान में बस्ती से सौ मीटर की दूरी पर किया जा रहा ब्लास्टिंग

सोनभद्र।


भारतीय जनता पार्टी मधुपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सुकृत खदान में हुआ बड़ा विस्फोट लोगों के घरों में जाकर गिरा पत्थर, सुकृत में सलीम नामक व्यक्ति का खदान है। जो कि बस्ती से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग किया जाता है। खदान से लगभग 200 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है। आये दिन विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई के समय बड़ी ब्लास्टिंग करायी गयी स्कूल में भी पत्थर जाकर गिरता रहता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है लेििकन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी जबकि आबादी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग का लाइसेंस मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि बार बार ग्राम प्रधान और पुलिस चौकी सुकृत में भी इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन अभिी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। 25 फरवरी को दोपहर में बड़ी ब्लास्टिंग करायी गयी लोगों के घरों में पत्थर जाकर गिरना शुरू हुआ मौके पर ग्रामीणों ने ठेकेदार को दौड़ा लिया ठेकेदार किसी तरह से भागा। ग्रामीण उग्र हो गये थे। मौके पर भाजपा नेता राजेश द्विवेदी पहुचकर ग्रामीणों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जायेगी तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन