तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 112 अंक तो निफ्टी 22 अंक उछला
मुंबई
कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.32 अंकों की तेजी के साथ 35,983.80 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.6 अंकों के उछाल के साथ 10,813.25 पर खुला। सुबह 9.33 बजे बीएसई 78.86 अंकों (0.22%) की तेजी के साथ 35,950.34 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 14.90 अंकों ( 0.14%) की बढ़त के साथ 10,806.55 पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को सेंसेक्स 26.87 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान के साथ 35,871.48 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.80 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,791.65 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर टाटा मोटर्सडीवीआर के शेयर में सर्वाधिक 1.63 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.40 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.36 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 0.93 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, पावरग्रिड के शेयर में 1.54 फीसदी, एनटीपीसी में 1.32 फीसदी, कोलइंडिया में 0.88 फीसदी, एलऐंडटी में 0.84 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
एनएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.08 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.52 फीसदी, अल्ट्रासीमेंट को में 1.15 फीसदी, टाटा स्टील में 0.98 फीसदी और हीरोमोटोकॉर्प के शेयर में 0.92 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयर में 5.48 फीसदी, बीपीसीएल में 1.95 फीसदी, एनटीपीसी में 1.50 फीसदी, इंफ्राटेल में 1.50 फीसदी और पावरग्रिड में 1.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।