उप्र में कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलने को तैयार : राहुल
लखनऊ।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फ्रंट फुट में खेलने को तैयार है। नवाब नगरी में नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो के दौरान लालबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा “ हम उत्तर प्रदेश में फ्रंट फुट पर खेलेंगे। हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनाव के साथ 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा पर भी है। ”
उन्होने कहा कि राफेल मामले में गोलमाल है जिसकाे साफ करने में केन्द्र सरकार आनाकानी कर रही है। उन्होने कहा कि अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश में गरीबों, किसानों की सरकार लाएंगे।
रोड शो की सफलता के लिये उन्होने जनता और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उधर, रोड-शो के बाद देर शाम श्री गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गये जिसके कुछ देर बाद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा भी जयपुर के लिए रवाना हो गईं हैं जहां वह अपने पति राबर्ट वाड्रा के साथ होंगी। प्रियंका मंगलवार अपरान्ह लखनऊ वापस आ जायेंगी।