उप्र : शाह गाजीपुर के तैतारपुर गांव में लगाएंगे चौपाल


लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के तैतारपुर गांव में चौपाल भी लगाएंगे और कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि कमल ज्योति संकल्प अभियान का आयोजन 26 फरवरी को पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी बूथों, गांवों और मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक, लाभार्थी परिवार एक स्थान पर एकत्रित होकर ग्राम चौपाल का आयोजन करेंगे। देश में फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेंगे तथा सामूहिक संकल्प लेने के बाद सभी जनसंपर्क टोलियों के माध्यम से घर-घर तक विकास का दीपक जलाने के लिए प्रस्थान करेंगे।


अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इस दौरान केंद्र व राज्य के मंत्री, सांसद तथा पार्टी संगठन के लोग भी इसमें सहयोग करेंगे।


उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी जे.पी. नड्डा मैनपुरी के मधुकरपुर गांव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के भागूखेड़ा गांव, प्रदेश अध्यक्ष पांडेय बिजनौर के गजरौला के शिवपुर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में होलागढ़ में सिंहगढ़ गांव, डा.दिनेश शर्मा गोसाईंगंज लखनऊ के आदमपुर नौबस्ता गांव, सह चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम बुलंदशहर, गोवर्धन झडफिया बाराबंकी के बिलहरा व नरोत्तम मिश्रा इटावा के महेवा में अभियान के तहत कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन