वायु सेना की कार्रवाई देश के संकल्प को दर्शाती : शाह

नई दिल्ली


भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि वायु सेना की आज की कार्रवाई नये भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है। श्री शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आंतकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद पर की गयी कार्रवाई के बाद ट्वीट कर कहा ‘ यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा।’ उन्होंने कहा ‘ भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें सलाम करता हूँ। आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है। ’ वायु सेना ने आज तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के कैंप पर कार्रवाई की थी जिकसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी , उनके प्रशिक्षक और कमांडर मारे गये हैं ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन