विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को किया गया प्रमाण पत्र व टूल किट वितरण


उन्नाव


आज विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 84 प्रशिक्षुओं को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व टूल किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम की रूपरेखा व समय एक सप्ताह पूर्व ही निर्धारित किया जा चुका था तथा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी ने अपनी उपस्थिति प्रदान करने की सहमति भी प्रदान कर दी थी परंतु दिनांक 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में घटित आतंकी हमले में उन्नाव जनपद के जवान श्री अजीत कुमार आजाद शहीद हो गए हैं जिसके कारण माननीय विधायक, जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह शहीद श्री अजीत कुमार आजादके घर श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनके अन्तिम संस्कार होने हेतु चले गए। परन्तु इसके साथ ही मा0 विधायक और जिलाधिकारी महोदय ने संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री सुनील कुमार को कार्यक्रम को यथा समय संचालित करने हेतु निर्देशित किया, ताकि जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षुओं का मनोबल बना रहे।
अतः नियत समय पर जिला विकास अधिकारी श्री राम उजागर द्विवेदी जी की अध्यक्षता में विश्वकर्मा श्रम सम्मान कार्यक्रम का विकास भवन में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सुनील कुमार ने अमर शहीद श्री अजीत कुमार आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा संपूर्ण सदन ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की तथा देश को किसी भी प्रकार के आतंकी हमले से बचाने तथा आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत जिला विकास अधिकारी तथा उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री प्रदीप कुमार के कर कमलों से दर्जी ट्रेड के 16, बढई ट्रेड के 05, नाई ट्रेड के 23, लोहार ट्रेड के 22, तथा हस्त शिल्प ट्रेड के अंतर्गत 18 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं टूल किट तथा जरी जरदोजी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/ जनजाति सवप्लान के अंतर्गत बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त प्रथम बैच के 45 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सदन को अवगत कराया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक कारीगरों जैसे बढई, दर्जी, नाई ,कुम्हार, राज मिस्त्री, हलवाई वहस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों को सुदृढीकरण करने की नई पहल के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आरंभ की है। जिसके अंतर्गत जनपद उन्नाव में दर्जी, हस्तशिल्पी, बढई, नाई, लोहार ट्रेड के अंतर्गत कुल 105 कारीगरों को 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उक्त प्रशिक्षुओं में 21लाभार्थी उ0प्र0 दिवस समारोह के अवसर पर लखनऊ में दिनांक 24 जनवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से टूल किट व प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। शेष लाभार्थियों को विकास भवन में आयोजित समारोह में माननीय विधायक सदर के कर कमलों से लाभान्वित किया जाना था परन्तु परिस्थितिवश मा0 विधायक उपस्थित नहीं हो सके तथा उनके दिशा निर्देशों के अनुसार जिला विकास अधिकारी के कर कमलों सेप्रमाण पत्र व टूल किट वितरण कराया गया।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सुनील कुमार ने अवगत कराया कि हस्तशिल्पी टेªड केअंतर्गत मात्र प्रमाण पत्र ही वितरित किए जा सके हैं हस्तशिल्पियों के लिये टूल किट निर्धारण का प्रस्ताव निदेशालय स्तर पर विचाराधीन है तथा टूल किट निर्धारित होते ही पुनः एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षित हस्तशिल्पियों को टूल किट प्रदान किया जाएगा।श्री सुनील कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए उपस्थित प्रशिक्षुओं को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उनसे अनुरोध किया कि वह निरन्तर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उन्नाव के सम्पर्क में रहें तथा आगामी वित्तीय वर्ष में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का वित्त पोषण की योजनाओं के सम्बन्ध में जन जागरूकता लाने में उनकी मदद करें।
उक्त कार्यक्रम में सहायक आयुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, रोचना श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार व जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आए पारम्पारिक कारीगर उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन