योगी आदित्यनाथ ने बिना अनुमति पुरुलिया में की रैली, कहा मुख्यमंत्री का धरना पर बैठना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक घटना


पुरुलिया( पश्चिम बंगाल) :


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरुलिया में रैली की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी यहां पहुंचे और ममता सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों में जुटी है. रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा लोकतंत्र में इससे शर्मनाक घटना कुछ नहीं हो सकती है कि एक मुख्यमंत्री धरना पर बैठे.


उन्होंने बंगाल की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह वह धरती है जिसने विपरीत परिस्थितियों में देश को ताकत दी. बंगाल के विवेकानंद ने हिंदुओं में ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का भाव जागृत करने को कहा. रैली को संबोधित करने के लिए सड़क मार्ग पुरुलिया पहुंच गये हैं. इसके लिए वे पहले झारखंड के बोकारो पहुंचे और वहां से पुरुलिया के लिए रवाना हो गये हैं. रास्ते में योगी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक गतिविधि में संलिप्त है, यही कारण है कि मेरे जैसे संन्यासी और योगी को बंगाल की धरती पर उतरने से रोका जा रहा है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन