15वें वित्त आयोग के सदस्य बनाये गये पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा


नयी दिल्ली


पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा शुक्रवार को बतौर सदस्य 15वें वित्त आयोग में शामिल हुए. उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है. दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद यह पद छोड़ दिया था. मणिपुर कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी झा 28 फरवरी को वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अजय नारायण झा आज सदस्य के तौर पर 15वें वित्त आयोग से जुड़ गये. उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर नियुक्ति के बाद आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. झा पूर्व आरबीआई गवर्नर वाईवी रेड्डी की अध्यक्षता वाले 14वें वित्त आयोग के सचिव भी रह चुके हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन