‘‘अस्पताल सुरक्षा कार्यक्रम‘‘ के अर्न्तगत आपदा कार्यक्रम सम्पन्न

सोनभद्र।


मंगलवार को जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा ‘‘अस्पताल सुरक्षा कार्यक्रम‘‘ के अर्न्तगत आपदा न्यूनिकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ककराही पर किया गया। प्रशिक्षण में भूकम्प, अग्निकाण्ड आदि आपदाओं पर प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण मंे आपदा विशेषज्ञ संजीव कुमार सिंह द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर विस्तार से बताया गया तथा इनके द्वारा आपदा के प्रकार भी बताया गया। स्काउट एण्ड गाईड के श्री रविभूषण सिंह द्वारा अग्निकाण्ड विषय पर विस्तार से बताया गया अग्निकाण्ड पर क्या करें, क्या न करें पर भी बताया साथ ही गैस सिलेन्डर से लगने वाली आग पर विस्तार से बताया तथा इसको डेमास्ट्रेशन के माध्यम से भी दिखाया गया एवं अग्निकाण्ड की स्थिति में क्या करना चाहिए इस पर भी विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ककराही के चिकित्सधिकारी डा0 रामकुवर, डा0 विशाल पाण्डेय, डा0 अन्जनी, तहरीन समेत अन्य स्टाफ, आशा, ए0एन0एम0 समेत अन्य ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन