राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न-आदेश पाण्डेय


शक्तिनगर/सोनभद्र।


एनटीपीसी लिमि0/सिंगरौली विद्युत गृह के मानव संसाधन-राजभाषा अनुभाग के संयोजन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 118वीं संकल्प भवन स्थित द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गयी। स्टेषन के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाषीष सेन की अध्यक्षता में आयोेजित इस बैठक के दौरान गत तिमाही के दौरान हिन्दी कामकाज की समीक्षा करते हुए अप्रैल-जून-2019 की तिमाही के दौरान हिन्दी कामकाज का प्रतिषत बढ़े इस धेय से व्यापक विचार -विमर्ष किये गये ।
बैठक में एस.सी.नायक, महाप्रबंधक; प्रचालनद्ध, एस.मैथ्यू, महाप्रबंधक ;अनुरक्षणद्ध, अनिल श्रीवास्तव अपर महाप्रबंधक; ईएमडीद्ध पी.एल.नरसिहम्म, अपर महाप्रबंधक; ईधनद्ध प्रबंध आलोक त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक; सी एण्ड आईद्ध पी.एन.तिवारी, अपर महाप्रबंधक ;रसायनद्ध, बी एन झा अपर महाप्रबंधक; बीएमडी द्धए बी डी झा अपर महाप्रबंधक; आफसाईटद्धए बी डी त्रिपाठी अपर महाप्रबंधक ;सी एंड एम द्धए वरूण कर्मकार; सीएचपीद्ध महादेव चंद माझी, उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध सहित 25से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया तथा विभिन्न विभागों में किार्यालयीन कामकाज में हिन्दी के प्रयेाग की तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी तथा इसको बढाने के उपाय पर विचार विमर्ष किया । इसके अलावा राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्ययोजना बनाई गयी !
इस अवसर पर हिंदी में सृजनात्मक लेखन के लिए 15 रचनाओं को सम्मानित किया गया। उक्त लेखन प्रतियोगिता एनटीपीसी के उत्पादन दिवस-2019 के मौके पर करायी गयी थी! प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक ;प्रचालनद्ध महाप्रबंधक ;अनुरक्षणद्ध द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि सिंगरौली विद्युत गृह से विद्युत का उत्पादन एनटीपीसी लिमि0का उत्पादन दिवस जाना जाता है। उत्पादन दिवस के मौके पर पूजन-हवन के अतिरिक्त विविध कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष एनटीपीसी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है -विषय पर कर्मचारियों, षिक्षकों, एवं आवासीय टाउनषिप की गृहणियों के लिए कहानी,संस्मरण की प्रतियोगिता करायी गयी थी, जिसमें भारी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया था। विजेताओं को नकद पुरस्कार राषि के अतिरिक्त ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखिका प्रतिभा राय की पुस्तक मेरी प्रिय कहानियां भी प्रदान की गयी। कर्मचारियों के वर्ग में श्री दीनबधु द्विवेदी को प्रथम, एस एन एस यादव को द्वितीय, आनंद पांडेय को तृतीय पुरस्कार महिला वर्ग में निधि षर्मा को प्रथम, साधना यादव को द्वितीय, प्रीति तिवारी को तृतीय पुरसकार दिया गया तथा अन्य वर्ग रमाकांत पांडेय को प्रथम पुरस्कार, मानिक चंद पांडेय को द्वितीय तथा डॉ योग्रेद वरूण ष्षंकार तिवारी को तृतीीय पुरस्कार से से सम्मानित किया गया ! बैठक का संचालन आदेष पाण्डेय ,प्रबंधक संसाधन-राजभाषा द्वारा किया गया। श्री पाण्डेय के आभार ज्ञापन से बैठक सम्पन्न हुई ।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन