अभिनेत्री सुमालता ने कुमारस्वामी के बेटे के सामने ठोकी ताल


बंगलूर।


दक्षिण भारतीय बहुभाषी अभिनेत्री सुमालता ने सोमवार को मांड्या से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। सुमालता कर्नाटक कांग्रेस के दिवंगत नेता एमएच अंबरीश की विधवा हैं। सुमालता ने कहा कि मांड्या के लोगों में अंबरीश के प्रति बहुत निष्ठा थी। मैं उनके विजन को मांड्या के लिए आगे जाना चाहती हूं। मैं निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडूंगी। अंबरीश का नवंबर, 2018 में निधन हो गया था। उन्होंने लोकसभा में मांड्या का प्रतिनिधित्व किया था। सुमालता ने स्वीकार किया कि वह उम्मीद कर रही थीं कि कांग्रेस उन्हें इस लोकसभा सीट से मैदान में उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि कांग्रेस ने अपने सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जद-एस) को यह सीट दे दी। जद (एस) ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल (29) इस सीट से उसके उम्मीदवार हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन