अमीषा पटेल पर लगा 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, रांची के फिल्ममेकर ने दर्ज करवाया केस


अमीषा पटेल पर एक बार फिर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. उन्‍हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया है. रांची के एक फिल्‍ममेकर ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. फिल्ममेकर ने अमीषा पर 2.5 करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाया है. फिल्‍ममेकर का कहना है कि एक्‍ट्रेस ने एक फिल्‍म के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिये थे. फिल्‍म का काम 2013 में शुरू हुआ था. फिल्‍म रिलीज नहीं हुई और अब अभिनेत्री पैसा लौटाने में टालमटोल कर रही हैं.
इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई हुई़ शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. बताया जाता है कि अजय कुमार सिंह का पैसा अमीषा पटेल देसी मैजिक की मेकिंग और पब्लिसिटी में लगाने वाली थी.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन