बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में जज बनेंगे जावेद अली


मुंबई।


गायक जावेद अली पिछले साल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आयडल' में जज की भूमिका करने के बाद एक बार फिर जज की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस बार वे बच्चों के सिंगिंग रिएलिटी शो में जज बनेंगे।


जावेद ने एक बयान में कहा, "मैंने 'इंडियन आयडल' में बहुत अच्छा समय बिताया और अब मैं 'सुपरस्टार सिंगर' के साथ अपना सफर जारी रखूंगा। यह 2-14 आयुवर्ग के बच्चों के लिए सिंगिंग रियलिटी शो है। हम जल्द ही भारत भर में ऑडीशंस लेंगे।"


हिट गीत 'गुजारिश' के गायक के साथ गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया भी जुड़ेंगे।


सूत्रों के अनुसार, गायिका नेहा कक्कड़ भी इस शो में उनके साथ जज बनेंगी। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन