बैठकों में मांकडिग नहीं करने पर हुआ था फैसला: शुक्ला


नई दिल्ली


रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर के ‘मांकडिग विवाद’ के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि सभी आईपीएल कप्तानों को नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज़ से बाहर निकल गये बल्लेबाज़ों को खेल भावना के तहत रनआउट नहीं करने की हिदायत दी गयी थी। बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल चेयरमैन ने ट्विटर पर अश्विन के फैसले पर असंतोष जताते हुये लिखा,“ मुझे याद है कि कप्तानों और मैच रेफरियों की बैठक में यह फैसला लिया गया था जिसमें मैं भी मौजूद था कि यदि कोई बल्लेबाज़ नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज़ से बाहर निकल जाए तो उसे खेल भावना के तहत आउट न किया जाए।” शुक्ला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,“यह बैठक कोलकाता में हुयी थी जिसमें आईपीएल टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया था जिनमें महेंद्र सिंह धोनी अौर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे।” आईपीएल अधिकारी ने लिखा कि संभवत: आईपीएल के किसी एक संस्करण की पूर्व संध्या पर यह बैठक हुयी थी जो कोलकाता में हुयी थी। पंजाब के कप्तान अश्विन जब 13वें ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे थे तब उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोस बटलर को क्रीज़ से बाहर निकले हुये देखा और बल्लेबाज़ को रनआउट कर दिया। मैदानी अंपायर ने इसे लेकर थर्ड अंपायर से राय मांगी जिन्होंने नियमानुसार बटलर को आउट कर दिया। आईपीएल में यह अपने आप में पहला वाक्या है जिस पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अश्विन के बटलर को रनआउट करने के बाद मैच का पासा पलट गया और पंजाब ने वापसी करते हुये 14 रन से करीबी जीत हासिल कर ली।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन