भारत में अभिनंदन
पाकिस्तान से वतन पहुंचे विंग कमांडर का अटारी सीमा पर शानदार स्वागत
अमृतसर
भारी दबाव और घंटों इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे भारतीय जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंप दिया। अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और बीएसएफ ने अपने बहादुर पायलट को रिसीव किया। हालांकि आखिरी समय में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। भारत के बीटिंग रीट्रीट समारोह कैंसिल करने के बाद भी उसने दुनिया को दिखाने के लिए यह प्रोग्राम किया और इसके खत्म होने के बाद भी कागजी कार्रवाई के नाम पर घंटों की देरी की। बता दें कि पहले रिहाई के लिए दोपहर दो बजे का टाइम तय किया गया था, लेकिन पाकिस्तान ने समय दो बार बदला और प्रक्रिया को लंबा खींचता गया। सूत्रों ने बताया है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मामले पर बराबर नजर रही। घंटों की देरी के बाद भी सुबह से बॉर्डर पर जमे भारतीयों का जोश काफी हाई था। यहां मौजूद लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए अभिनंदन है, अभिनंदन है के नारे लगाते रहे। अपने बहादुर जवान को देखने और उनका स्वागत करने के लिए बार्डर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि शुक्रवार शाम 4.30 के बाद से रात 9.20 बजे तक घटनाक्रम को लेकर काफी उहापोह की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि देर शाम बॉर्डर पर अभिनंदन के पहुंचने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी की गई। प्रोटोकॉल के तहत अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया। अटारी बॉर्डर से अभिनंदन को सीधे अमृतसर एयरपोर्ट की तरफ ले जाया गया, जहां से वह वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि गुरुवार को भारत के संभावित ऐक्शन से घबराए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अभिनंदन को छोड़ने की घोषणा की थी। दुश्मन के कब्जे में होने के बाद भी अभिनंदन ने पूरे साहस और दृढ़ता के साथ पाक अफसरों की आंखों में आंखें डालकर सवालों का जवाब उतना ही दिया, जितना जेनेवा कन्वेंशन के तहत ऐसे समय में दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा गया कि पूछताछ के दौरान वह बड़ी बहादुरी से पाक अफसरों का जवाब देते रहे पर सिर को झुकने नहीं दिया और कोई महत्त्वपूर्ण जानकारी नहीं दी।
अभिनंदन की वापसी पर पाक का पैंतरा फेल
अमृतसर। पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान अभिनंदन को सौंपना चाहता था, लेकिन भारत ने उसके पैंतरे को नाकाम कर दिया। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुक्रवार को रद्द कर दिया गया और पाकिस्तान की तमाशा करने की कोशिश फेल हो गई। अभिनंदन को वायुसेना सीधे पाकिस्तान से विशेष विमान से दिल्ली लाना चाहती थी, लेकिन पाकिस्तान भारत के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हुआ।
कुरैशी ने माना, पाकिस्तान में ही है मसूद अजहर
इस्लामाबाद। जैश-ए-मोहम्मद मुखिया खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर बढ़ रहे दबाव के बीच पाकिस्तान ने माना है कि वह देश में ही है, किंतु साथ ही यह दावा भी किया कि वह बहुत बीमार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अजहर को गिरफ्तार के लिए तैयार है। भारत पहले ऐसे साक्ष्य उपलब्ध कराए जो पाकिस्तान की अदालतों में स्वीकार्य हों।