चूहे क्यों कुतरते हैं चीजें

चूहों की समस्या एक आम समस्या है और इससे हर व्यक्ति परेशान हैं। यह अगर घर में घुस जाए तो कपड़े किताब और अनाज कुतर-कुतर कर खा लेते हैं। कई लोग इनको मारना नहीं चाहते हैं क्योंकि वह चूहे को भगवान गणेशी सवारी मानते हैं, उनको लगता है कि उन्होंने पाप कर दिया है। लेकिन क्या वजह है कि इनको चीजें कुतरने में मजा आता है। आज हम आपको बताएंगे कि चूहे किसी भी चीज को क्यों कुतरते हैं और चूहों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य। अब बात आती है कि चूहे चीजों को क्यों कुतरते हैं। दरअसल चूहों के दांत बेहद ही तेज होते हैं और यह बहुत तेजी से बढ़ते हैं। अगर वह अपने दांत को किसी चीज के अंदर न घिसें तो सालभर में यह दांत 1 से 2 इंच तक बढ़ जाएंगे, जो उनके जबड़े को फाड़ डालेंगे। मतलब किसी भी चीज को कुतरना चूहों की मजबूरी है शौक नहीं है। शोधकर्ताओं के अनुसार यह पाया गया है कि चूहों का दिमाग इनसानों की तरह काम करता है जिसकी वजह से वह इनसानों की तरह सोच और समझ लेते हैं। अब आप यह बात सोच रहे होंगे कि चूहे एक-दूसरे की बातें कैसे समझ लेते हैं तो आपको बता दें कि चूहे अट्मॉसफेयर में ध्वनि तरंगें छोड़ते हैं जो दूसरा चूहा आसानी से पकड़ लेता है इन ध्वनि तरंगों की तीव्रता 50 से 100 किलोहर्ट्ज तक होती है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन