डेब्यू फिल्म में निभा रहे हैं दोहरी भूमिका : जहीर इकबाल


नवोदित जहीर इकबाल और प्रनूतन अभिनीत फिल्म ‘नोटबुक’ इस शुक्रवार रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर और गानों के साथ दर्शकों का मन मोह लेने के बाद, अब सबकी नजरें फिल्म की रिलीज पर टिकी है। हर कोई इस अनोखी प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है। फिल्म में नवोदित जहीर इकबाल एक नहीं बल्कि दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। अपनी डेब्यू फिल्म में जहीर टीचर के अलावा एक आर्मी सैनिक की भूमिका में भी नजर आएंगे। फिल्म के कुछ सीन में अभिनेता सेना की वर्दी में दिखाई देंगे। वे फिल्म में बहुत कम समय के लिए सोल्जर बने हैं। जहीर को भारतीय सेना पर नाज है और वह खुद को खुश किस्मत मानते हैं कि उन्हें पहली फिल्म में कुछ समय के लिए ही सही पर एक भारतीय आर्मी अधिकारी का किरदार निभाने का मौका मिला है। सलमान खान फिल्म्स की ‘नोटबुक’ में अभिनेता के इन दो अलग पहलुओं ने फिल्म के प्रति दर्शकों को ओर अधिक प्रत्याशित कर दिया है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई ‘नोटबुक ’ नेशनल अवार्ड विजेता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और इसे सलमान खान द्वारा प्रस्तुत किया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन