देश की राजनीति का एक सितारा अस्त हो गया : सुमित्रा


इंदौर।


लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरी वेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि देश की राजनीति का उज्जवल सितारा अस्त हो गया।


श्रीमती महाजन ने श्री पर्रिकर के निधन के समाचार को अत्यंत व्यथित करने वाला बताते हुए कहा कि उनके ऊर्जावान, ईमानदार, कर्मठ व्यक्तित्व को सादगी, सच्चाई, सोच, संकल्प, सतत कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएगा। अपने सन्देश में उन्होंने कहा, “ वह बीमारी की परवाह न करके अंतिम क्षण तक काम करने वाले व्यक्तित्व थे।


उनकी पहचान एक अत्यंत ईमानदार, कर्मठ, सोच और इरादों से संकल्पित नेतृत्व वाली थी। आज गोवा और देश ने आज एक सितारा खो दिया। गोवा के मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री को हम हमेशा याद रखेंगे। ईश्वर से उनके लिए, परिजनों के लिए हृदय से प्रार्थना। ”


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम