एक व्यक्ति को किया गया जिला बदर-अंकित कुमार अग्रवाल

सोनभद्र।


जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के एक व्यक्ति को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाना-ओबरा क्षेत्र के खैरटिया निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र नन्दू सिंह को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।
इसी प्रकार थाना-ओबरा निवासी इस्तियाक अहमद पुत्र जलालुद्दीन के खिलाफ अच्छे आचरण अपनाने अपने गतिविधियों में सुधार करने के लिए दो महीने तक महीने की पहली व 16 तारीख को ओबरा थाना में उपस्थित रखने के आदेष दिये हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन