एनजीओ के बजाय बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा संचालित करायें-डीएम

सोनभद्र।


शासनादेषानुसार जिस प्रकार से जिले मंें संचालित कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय राबर्ट्सगंज, चतरा, म्योरपुर व दुद्धी का संचालन एनजीओ के बजाय बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा सीधा किया जा रहा है। उसी प्रकार से जिले के बाकी कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय-चोपन, नगवां, बभनी, घोरावल तथा जुगैल का भी किया जाय।
उक्त बातंें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले में संचालित कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय नगवां, बभनी, चोपन घोरावल व जुगैल के संचालन सम्बन्धी समीक्षा बैठक में कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से जिले के राबर्ट्सगंज, चतरा, म्योरपुर व दु़द्धी में स्थापित कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय सीधा बेसिक षिक्षा के नियंत्रण में हो रहा है और वहां के व्यवस्थाएं एनजीओ द्वारा संचालित अन्य पांच विद्यालयों से बेहतर हैं, तो आगामी 1 अप्रैल, 2019 से जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अपनी वैकल्पिक व्यवस्था को सक्रिय करके एनजीओ के बजाय बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा संचालित करायें।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा प्रषिक्षु आईएएस मणिकनन्दन अय्यर, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, ओम प्रकाष त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन