गेंहूं खरीदने के 72 घंटे के अन्दर भुगतान करने की कार्यवाहीं करें-योगेन्द्र बहादुर सिंह

सोनभद्र।


गेहूं खरीद के लिए एक अप्रैल 2019 से जिले के सभी गेंहू क्रय केन्द्रों को क्रियाषील किया जाय। किसान बन्धु अपने गेंहूं को बेचने के लिए ऑन लाईन रजिस्ट्रेषन करायें। रजिस्ट्रेषन के बाद तहसील प्रषासन सत्यापन की कार्यवाही करें, सत्यापन के बाद क्रय केन्द्र प्रभारी टोकन रजिस्टर में प्रविष्टि दर्ज करते हुए टोकन जारी करें और गंेंहूं खरीदने के नियत तिथि किसान को बताते हुए गेंहूं खरीदने के 72 घंटे के अन्दर भुगतान करने की कार्यवाहीं करें।
उक्त निर्देष अपर जिलाधिकारी/जिला गंेंहू खरीद अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में क्रय एजेन्सियों व गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों को बैठक में दियें। उन्होंने कहाकि किसानों को गेंहू क्रय केन्द्र पर बैठने, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही सभी क्रय केंद्रों पर क्रय प्रदर्षन बोर्ड भी लगाये जायं।
उन्होंने कहा कि फ्लैग के साथ ही गंेंहू खरीद के दिषा-निर्देषों को वाल पेंटिंग कराकर प्रदर्षित किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां टी0एन0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन