'गोपी बहू' ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को दिया करारा जवाब, पाक यूजर को सुनाई खरी-खोटी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बनी हुई है. इस तनाव के माहौल में दोनों देशों के सेलीब्रिटी अपनी विचारों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल में चंद ट्वीट किये. उनके इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए भारतीय टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें करारा जवाब दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.
माहिरा खान ने पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट के हवाले से कहा,' युद्ध से ज्यादा बुरा क्यों हो सकता है. ऊपरवाला अक्ल से नवाजा. पाकिस्तान जिंदाबाद.' देवोलीना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया.