हिण्डालको रेणुकूट में सुरक्षा सप्ताह के दौरान श्रेष्ठ जागरूक संविदाकार प्रतियोगिता का आयोजन
सोनभद्र।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान श्रेष्ठ जागरूक संविदाकार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में श्री पी0के0 उपाध्याय, पी0के0षर्मा, महेष प्रसाद एवं आर0के0यादव ने नामित 17 संविदाकारों में से 4 संविदाकारों को प्लांट वाइस लॉट्री सिस्टम द्वारा चयनित किया गया तथा इन चारों संविदाकारों का मूल्यांकन दिये गये मानदंडों के आधार पर किया गया । जिसमें रिडक्षन प्लांट के में0 साबू इन्टरप्राइजेज ने प्रथम स्थान, फैब्रिकेषन प्लांट के में0 साबू इन्टरप्राइजेज ने द्वितीय स्थान व ब्वायलर एवं यूटीलिटी के में0 भुल्लन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।