होली के बाद आईपीएल के रंग में डूबेगा पूरा देश


पहले मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बंगलूर और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रात आठ बजे से
08 टीमें इस बार हैं तैयार
23 मार्च से शुरुआत
विश्व की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है और पूरा विश्व बड़ी बेसब्री के साथ पहले मैच का इंतजार कर रहा है। इस लुभावनी क्रिकेट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है। आइए जानते है इस बार किस टीम में कौन से खिलाड़ी उतरेंगे…
नई दिल्ली


आईपीएल-12 का मंच एक बार फिर सजकर तैयार है। विश्वकप से पहले भारतीय टीम के पास अपने खिलाडि़यों को परखने और तैयारियों को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका है। संभवतः विश्वकप के लिए टीम इंडिया को अंतिम रूप टूर्नामेंट में खिलाडि़यों को प्रदर्शन और फार्म को देखकर किया जाएगा। इस बार के सीजन से वर्ल्डकप की वजह से कई विदेशी स्टार नदारद रहेंगे। ऐसे में दिसंबर में जयपुर में 12वें सीजन के लिए हुई नीलामी में तकरीबन 350 खिलाडि़यों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए आठ टीमें बोली लगाई थी। वहीं, फटाफट क्रिकेट की इस लीग में सभी टीमें अपने को खिताबी जीत दिलाने के लिए नेट्स पर दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। इस बार टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी टीम दिल्ली को जीत दिलाने के लिए जहां रनों की बरसात करने के लिए अपने खिलाडि़यों को प्रेरित कर रहे हैं, तो आरसीबी के कप्तान विराट कोहली मैदान पर जमकर मेहनत कर रहे हैं।


आखिरी दम तक आखिरी रन तक
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रविवार को ईडन गार्डन मैदान पर अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी और उससे पहले ही टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने बिगुल बजाते हुये प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने के लिए अपील की है। बालीवुड अभिनेता शाहरुख ने ट््विटर पर एक वीडियो संदेश साझा किया है, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से अपील करते हुए लिखा कि आखिरी दम तक, आखिरी रन तक। इस वीडियो संदेश में शाहरुख की आवाज़ के साथ टीम के मौजूदा अभ्यास की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। शाहरुख ने लिखा कि आप हमारे लिए दुआ करें, और हम आपके लिए खेलेंगे। चलिए सभी साथ हो लें, आखिरी दम तक, आखिरी रन तक।


चेन्नई सुपरकिंग्स चौथे खिताब पर नजर
पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की अगवाई में चौथी बार आईपीएल जीतने के इरादे से इस साल अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस साल चेन्नई एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने टीम में सिर्फ दो नए खिलाडि़यों को शामिल किया है। टीम के खिलाडि़यों की औसत उम्र 33 साल है।


एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोहित शर्मा, डेविड विली, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, एन जगदीसन, ड्वेन ब्रावो , हरभजन सिंह, दीपक चाहर, सैम बिलिंग्स, शेन वॉटसन, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मुरली विजय, केदार जाधव शार्दुल ठाकुर, फाफ डु प्लेसिस, चैतन्य बिश्नोई, अंबाती रायुडू, मोनू कुमार, धु्रव शौरी


सूखा खत्म करेंगे
इस साल बंगलूर रॉयल चैंलेजर्स की टीम में कई नए खिलाडि़यों को शामिल किया गया है और शायद ये टीम के लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। आइए नजर डालते हैं विराट कोहली की टीम के खिलाडि़यों पर, जो 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने में कामयाब हो सकेंगे।


विराट कोहली (कप्तान), मोइन अली, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, एबी डीविलियर्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, उमेश यादव, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैणी, अक्षदीप नाथ, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, हिम्मत सिंह, नाथन कूल्टर-नाइल, शिवम दूबे, गुरकीरत मान सिंह, देवदत्त पडिक्कल, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन


दिखेगा नया अवतार
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार सबसे ज्यादा खिलाडि़यों को रिलीज किया है। पिछली बार की तरह रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस बार क्रिस गेल और डेविड मिलर से टीम को बड़े धमाके की उम्मीद है। गेल इस खेल के सबसे बड़े बाजीगर हैं अगर वह चल पड़े, तो कोई उन्हें नहीं रोक पाएगा।


रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, क्रिस गेल एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत, लोकेश राहुल, प्रभाशरण सिंह, सरफराज खान, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकांड, मुरुगन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी, सैम करन, निकोलस पूरन


दमदार मुंबइया टीम
मुंबई इंडियंस की टीम इस बार रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठी है। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह टीम की जान है। वहीं, सिक्सर किंग युवराज सिंह इस बार मुंबई के लिए दमखम दिखाते नजर आएंगे। उधर, क्रुणाल पांड्या से भी टीम को बड़ी उम्मीदें रहेंगी।


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विटन डी कॉक, एविन लुईस, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने और जेसन बेहरनडॉर्फ, युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, लसिथ मलिंगा, बरिंदर सरन, पंकज जसवाल, रसिख डार


बल्लेबाजों पर दिल्ली को जिताने की जिम्मेदारी
भारतीय ओपनर शिखर धवन अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए हैं और उनका मानना है कि आईपीएल ट््वेंटी-20 लीग जीतने के लिए संतुलित प्रदर्शन करना होगा, जिसमें बल्लेबाज़ों की भूमिका अहम रहेगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद धवन अपनी आईपीएल टीम से जुड़ गए हैं। धवन ने रविवार को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ आंतरिक दोस्ताना ट््वेंटी-20 मैच भी खेला। दिल्ली के घरेलू खिलाड़ी ने टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि मेरे लिए यह दूसरा घर है और मैं इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर बहुत खुश हूं। आईपीएल के 10 वर्ष दिल्ली से दूर बिताने के बाद फिर से अपनी घरेलू टीम दिल्ली में वापसी करना बहुत अच्छा अहसास है। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बताते हुए सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि कोटला कई वर्षों तक मेरा घरेलू ग्राउंड रहा है और यहां की परिस्थितियों से मैं अच्छी तरह अवगत हूं।


कार्तिक के दो निशाने
इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान फिर से दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी। कार्तिक इस समय भारतीय टीम के विश्वकप की संभावित 15 खिलाडि़यों में शामिल होने की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके अंदर आईपीएल के जरिए खुद को साबित करने की भूख होगी।


दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रशांत कृष्णा, नितीश राणा, रिंकू सिंह, कार्लोस ब्रैथवेट, एरिक नॉर्टजे, लॉकी फर्गसन, हैरी गुरनी, निखिल नायक, पृथ्वीराज, श्रीकांत मुंडे, जो डेनली, संदीप वॉरियर


दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली फिर नई
हर सीजन की तरह नए क्लेवर में नए नाम के साथ दिल्ली की टीम मैदान पर उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर को ही सौंपने की उम्मीद है। इस बार टीम में शिखर धवन आएं है, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।


श्रेयस अय्यर (संभावित कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो,ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन इनग्राम, मनजोत कालरा, जलज सक्सेना, शेरफेन रदरफोर्ड, हनुमा विहारी, नाथू सिंह, संदीप लामिछाने, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवटिया, जयंत यादव, बंडारू अयप्पा, कीमो पॉल, अंकुश बैंस


वार्नर के आने से मजबूत
इस साल डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम में वापसी हो गई है। ऐसे में हैदराबाद की टीम इस सीजन में खतरनाक साबित हो सकती है। पिछले सीजन में केन विलियम्सन ने कप्तानी संभाली थी। इस साल टीम में कई नए खिलाडि़यों को शामिल किए जाने से टीम का संतुलन भी कमाल का नजर आ रहा है।


केन विलियम्सन, (संभावित कप्तान), डेविड वार्नर , यूसुफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल-हसन, बिल्ली स्टेनलेक, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिक्की भुई, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बसिल थंपी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्टिल


रॉयल्स चौंकाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने हर सीजन में सबको चौकाया है। इस बार भी कोच शेन वार्न टीम से यही उम्मीद कर रहे है, क्योंकि उनके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टीम में वापसी कर रहे है। अजिंक्या रहाणे पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे, इस बार भी उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है।


अजिंक्य रहाणे (संभावित कप्तान), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), महीपाल लोमरोर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, के गौतम, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, आर्यमान बिड़ला, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, एस मिधुन, कृष्णप्पा गौतम, प्रशांत चोपड़ा, मनन वोहरा, वरुण आरोन, ईश सोढी


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन