इच्छा देवी मंदिर


इच्छा देवी का मंदिर बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मंदिर बुरहानपुर तहसील में बुरहानपुर-एदलाबाद मुख्य सड़क पर बुरहानपुर से लगभग 21 किमी. की दूरी पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर गांव इच्छापुर में स्थित है। माना जाता है कि गांव इच्छापुर का नाम इच्छा देवी के नाम पर रखा गया है। देवी के लिए पास ही पहाड़ी पर एक मंदिर बनाया गया है। ऐसी जनश्रुति है कि एक मराठा सूबेदार ने संकल्प किया था कि यदि उसे पुत्र की प्राप्ति होगी, तो वह देवी के लिए एक मंदिर और कुएं का निर्माण करवाएगा। जब उसकी इच्छा पूरी हुई, तो उसने कुएं और मंदिर का निर्माण करवाया। बाद में मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढि़यों का निर्माण कार्य भुस्कुटे परिवार द्वारा करवाया गया। माना जाता है कि इच्छा देवी के दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसलिए मां के इस रूप के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं। साल में दो बार यहां मेला लगता है, जिसमें माता के दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होती है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन