जमियत उलमा लखनऊ की पहल मस्जिद के इमामों के लिए उमराह का तोहफा


मुफ्त फार्म जमा करने की आखिरी तारीख़ 10 अप्रैल


लखनऊ।


जमियत उलमा लखनऊ यूनिट ने मस्जिद के इमामों के लिए उमराह यात्रा के तोहफा का बंदोबस्त किया है। इसके लिए संगठन द्वारा इमामत की जानकारी पर एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक सै0 मोहम्मद हसीन हाशमी के अनुसार यह प्रतियोगिता पहले चरण में लखनऊ जिले के लिए है। इसके लिए मस्जिद के इमाम हज़रात मुफ्त फार्म भर सकते है। फार्म भरने की आखिरी तारीख़ 10 अप्रैल 2019 है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को उमरा यात्रा (सऊदी अरब) का तोहफा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को विभिन्नि पुरस्कारों से नवाज़ा जाएगा। श्री हसीन ने बताया इसके लिए शहर में 10 स्थानों पर केन्द्र बनाए गय हैं। जहां से इमाम अपनी सुविधा के अनुसार फार्म हासिल और जमा कर सकते हैं। ये केन्द्र जामा मस्जिद कपूरथला अलीगंज (9455052710), जामा मस्जिद मुंशी पुलिया इन्दिरा नगर (7275691001) जामा मस्जिद तक़वियतुल ईमान नादान महल (9838632307) मस्जिद आयशा चारबाग (8709137621) मदरसा शाहे रज़ा दरगाह दादा मिया माल एवन्यू (9305354671) मदरसा इस्लामिया सिद्दीक़िया किशोर विहार कालोनी कैम्पवेल रोड (6307452806) मदरसा इस्लामिया फारूक़िया फारूक आज़म रोड यासीनगंज (9415613874) मस्जिद अदनान पल्ली, मदरसा ज़िन्नूरैन अदनान पल्ली दुबग्गा (7080251525) अलर्कुआन इन्सटीट्यूट हुसैनगंज चौराहा (9335226077) के अतिरिक्त जमियत उलमा के कैम्प आफिस मदरसा तालीमुल र्कुआन निकट पुलिस चौकी ऐशबाग में स्थापित हैं जहां से संपर्क किया जा सकता है। इन केन्द्रों में प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें ‘इमामत के मसाएल’, ‘नमाज़ के मसाएल’, ‘तरावीह के मसाएल’, ‘हदीसे नबवी’ भी मौजूद हैं। प्रतिभागी मुफ्त फार्म हासिल करने के लिए ईमेल-  व्हाटस ऐप न0 9473895672 पर संपर्क कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन