जवानों की कार्य कुशलताए कर्तव्य निष्ठा एवं लगन के कारण ही सीआईएसएफ़ आज इस सराहनीय मुकाम पर पहुँचा हुआ है : रंजन कुमार


सीआईएसएफ़ की रिहंद यूनिट में विविध आयोजनों के बीच मना 50वां स्थापना दिवस समारोह ।




 1. मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि रंजन कुमार ।ए 2.अग्निशमन शाखा के जवानों द्वारा हैरत अंगेज़ कारनामों का प्रदर्शन ।


बीजपुरध् सोनभद्र।


एनटीपीसी की रिहंद परियोजना की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की परेड ग्राउंड में रविवार की सुबह सीआईएसएफ़ का 50वां स्थापना दिवस समारोह गोल्डेन जुबली के रूप में विविध आयोजनों के बीच उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया । समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक ;ओ एंड एमद्ध रंजन कुमार ने ध्वज फहरा कर किया । पुनः मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार ने बल के उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा के साथ परेड कमांडर इंस्पेक्टर बी बिस्वास के नेतृत्व में परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया । अगली कड़ी में चारों टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि जवानों की कार्य कुशलताए कर्तव्य निष्ठा एवं लगन के कारण ही सीआईएसएफ़ आज इस मुकाम पर पहुँचा है कि इसकी बल क्षमता डेढ़ लाख से अधिक हो गई है । उन्होने स्थापना दिवस के अवसर पर बल के जवानों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी । उन्होने अन्य सहअतिथियों के साथ सीआईएसएफ़ द्वारा 03 मार्च से आयोजित से सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । समारोह के दौरान बल के अग्निशमन शाखा के जवानों द्वारा आग बुझाने एवं उसकी सुरक्षा से संबन्धित हैरत अंगेज़ कारनामों का प्रदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान बेस्ट टर्नआउट पुरस्कारए बेस्ट परफ़ोर्मेंस ऑफ द ईयर 2018.19 आदि पुरस्कार बल के जवानों को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन एएसआई यू के शर्मा एवं आरक्षी राजहंश ने संयुक्त रूप से शमा में चार चाँद लगा दिया । धन्यवाद ज्ञापन बल के अग्निशमन शाखा के सहायक समादेष्टा देव चंद ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक ;अनुरक्षणद्ध जी सी चौकसेए महाप्रबंधक ;एफ़ एमद्ध एम रमेशए महाप्रबंधक ;प्रचालनद्ध ए के चट्टोपाध्यायए अपर महाप्रबंधक ;मा0 सं0द्ध के एस मूर्तिए सीएमओ डॉ0 रेनू सक्सेनाए डॉ0 मुकुल सक्सेनाए यू के श्रीवास्तवए संरक्षिका की अध्यक्षा नेहा रायए ममता एवं टीमए अभिषेक टंडनए देबाशीश टंडनए अजय सिंहए रनदीप सिंहए प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय एल शाहए प्रबंधक स्टेट बैंक पंकज गुप्ता आदि के साथ.साथ रिहंद परियोजना के अन्य विभागाध्यक्षगण एवं बल के अधिकारी एवं जवानों के साथ.साथ उनके परिजन भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन इंस्पेक्टर रोहित गंगवारए एन एस बिस्ट एवं उनके टीम के सदस्यों एस एन प्रधानए श्याम लालए आर के गुप्ता आदि ने किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन