कांग्रेस में जाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल गांधी के 'न्याय' को सराहा


नई दिल्ली।


लोकसभा चुनाव का टिकट कटने से आहत फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा से काफी नाराज हैं और अटकलें हैं कि वे जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। इस बीच, सिन्हा ने राहुल की न्यूनतम आय योजना को मास्टर स्ट्रोक बताया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखर आलोचक शत्रुघ्न को भाजपा ने इस बार पटना साहब सीट से लोकसभा का उम्मीदवार न बनाते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और कांग्रेस उन्हें पटना साहब सीट से उम्मीदवार बना सकती है।


भाजपा सांसद अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा है कि सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे। हालांकि इसकी पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वे कांग्रेस में जल्द ही शामिल होंगे। इससे पहले उनके राजद में भी शामिल होने की अटकलें थीं। शत्रुघ्न ने ट्‍वीट कर भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा कि 'आप करें तो रासलीला और बाकी करें तो कैरेक्टर ढीला'।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन