कार्यवाहक अध्यक्ष को किसी भी नीतिगत निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं-अरूण सिंह

सोनभद्र।


जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि समाचार पत्रों द्वारा जानकारी मिली कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नामवर कुशवाहा द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी की विभिन्न पदों पर कुल 29 नये पदाधिकारियों की घोषणा किया गया है जिसकी सूचना जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मण्डल प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष को भी नहीं दिया गया है तथा न ही किसी भी स्तर से किसी भी पदाधिकारी से उक्त कमेटी का अनुमोदन ही कराया गया है। कांग्रेस पार्टी के नियमानुसार कार्यवाहक अध्यक्ष को किसी भी नीतिगत निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है, इसलिए जो उक्त समाचार पत्रों में जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनमानी तरीके से पदाधिकारियों की सूची जारी किया है वह इनके अधिकार क्षेत्र से परे है तथा फर्जी भी है जिसे पूर्ण रूप से निरस्त किया जा रहा है इसके अतिरिक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए सक्षम पदाधिकारियों को पत्र भी भेज दिया गया है। संगठन में किसी प्रकार की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन