मानक के अनुरूप परिवहन कराने को चार विभागों की संयुक्त टीम गठित

सोनभद्र।


जिले में मानक के अनुरूप परिवहन का संचालन कराने के निमित्त जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने चार विभागों की संयुक्त टीम गठित की है। जिलाधिकारी ने जिले में ओवर लोडिंग विषेष रूप से खनन परिवहन को नियमानुसार कराने के लिए उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परिवहन विभाग व खान अधिकारी की संयुक्त टीम गठित की है। गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक जॉच करके अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और गड़बड़ी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त जानकारी सूचना विभाग ने दी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन