महाराजगंज, उत्तर प्रदेश सीट : तनुश्री की जगह पत्रकार सुप्रिया को मिला टिकट, कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची
नयी दिल्ली
गुरुवार रात कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया था. शुक्रवार को उनकी जगह सुप्रिया श्रीनेत को टिकट दे दिया गया. तनुश्री जेल में बंद पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बेटी हैं. वहीं, सुप्रिया श्रीनेत पत्रकार हैं.
उन्होंने लंबे वक्त तक बिजनेस न्यूज चैनल पर एंकरिंग भी की है. वह पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी हैं. हर्षवर्धन भाजपा के लिए फरेंदा विधानसभा सीट से विधायक और जनता दल से एमपी चुने गये थे. बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, असम और ओड़िशा में लोकसभा की 18 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये. इनमें अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का को मुंबई-उत्तर से टिकट दिया गया है.
संबित पात्रा के सामने उतरे पूर्व पत्रकार : दूसरी ओर, पुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पार्टी की मीडिया सेल के चेयरमैन और पूर्व पत्रकार सत्य प्रकाश नायक को उतारा है. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा भी इस सीट से मैदान में हैं. सत्य प्रकाश नायक को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है.