मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं का किया लोकार्पण


शहरी कौषल विकास मिषन के तहत प्रषिक्षित लाभार्थियों में प्रमाण-पत्र प्रदान करती मंत्री अर्चना पाण्डेय


सोनभद्र।


प्रदेश की राज्य मंत्री, भू-तत्व एवं खनिकर्म, आबकारी तथा मद्यनिषेध विभाग,उ0प्र0 /जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय जी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में समारोह पूर्वक जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति-पत्र/प्रमाण-पत्र/आयुष्मान भारत- आरोग्य कार्ड, अन्त्योदय कार्ड आदि का वितरण किया।
प्रदेश की राज्य मंत्री, भू-तत्व एवं खनिकर्म, आबकारी तथा मद्यनिषेध विभाग,उ0प्र0/ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना पाण्डेय जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देष व प्रदेष की सरकार जनता की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। मा0 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेष के मुख्य मंत्रीयोगी आदित्य नाथ जी ने आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं को अमली जामा देकर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। जिला खनिज फाउण्डेषन न्यास के माध्यम से भी जिले में काफी विकस किये गये हैं और यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने केन्द्र व प्रदेष सरकार की योजनाआंें पर प्रकाष डालते हुए योजनाओं के प्रति जागरूक होने पर बल दिया।
इस मौके पर प्रदेश की राज्य मंत्री, भू-तत्व एवं खनिकर्म, आबकारी तथा मद्यनिषेध विभाग,उ0प्र0/जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय जी ने जिला खनिज फाउण्डेषन न्यास से वित्त पोषित 08 करोड़ 97 लाख 53 हजार की लागत की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण फीता काटकर तथा षिलापट्ट का अनावरण करके किया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए नेषनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के एक अम्बुलेंस व एडवांस लाईफ सपोर्ट यूनिट की दो सचल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए जनता के लिए समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के राषन कार्ड का भी वितरण पात्रों में किया। मा0 मंत्री जी ने शहरी कौषल विकास मिषन के तहत प्रषिक्षित किये गये लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले की महत्वाकांक्षी डीएमएफ के सहयोग से 08 करोड़ 97 लाख 53 हजार की लागत से 33 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नेषनल मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन, एडवांस लाईफ सपोर्ट यूनिट के वाहनों को जनता के लिए समर्पित किया गया। अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के राषन कार्डों का वितरण किया गया। शहरी कौषल विकास मिषन के प्रषिक्षित पात्रों में प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
सभा को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अषोक मिश्रा, काषी प्रान्त के उपाध्यक्ष रमेष मिश्रा,मा0 विधायक सदर भूपेष चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़ आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाष डाला।
इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री किरीट राठोड़, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अषोक मिश्रा, काषी प्रान्त के उपाध्यक्ष रमेष मिश्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेष सिंह पटेल, विधायक सदर भूपेष चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, विद्यासागर राय, चेयरमैन राबर्ट्सगंज बीरेन्द्र जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, पीओ डूडा बी0के0 निगम, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेष तिवारी, खान अधिकारी के0के0 राय, अनूप तिवारी, मोहन कुषवाहा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक व लाभार्थीगण मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने किया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन