मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा दे-अंकित कुमार अग्रवाल


सोनभद्र।


जिले के सभी कार्यालयाध्यक्ष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा दें। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी स्कूलों में प्रार्थना-सभा के समय मतदान की महत्वां की जानकारी बच्चों को दें और अभिभावकों तक संदेष पहुंचाने के लिए प्रेरित करें। जिले का मतदान प्रतिषत बढ़ाने के लिए सभी विभाग अपने-अपने विभागों से जुड़े लाभार्थियों, संगठनों का सहयोग लेकर मतदाता जागरूकता को जन आन्दोलन का रूप दें।
उक्त अपील जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने सम्बन्धी अन्तर विभागीय समन्वय बैठक में कार्यालयाध्यक्षों से की। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव यानी पोलिंग बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता ग्रुप बनाया जायेगा, जिसके सदस्य गांव की आंगनबाड़ी, आषा, षिक्षा मित्र के साथ ही प्रगतिषील मतदाताओं को बनाया जायेगा,जो मतदान से पहले प्रचार करने के साथ ही मतदान के दिन सम्बन्धित बूथ के मतदाताओं को मतदान में सहयोग करते हुए बाकी बचे मतदाताओं को उनके घर जाकर बुलायेंगें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ब्लाकों, तहसीलों, स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही चौराहों, पेट्रोल पम्पों, स्कूलों पर मतदाता जागरूकता प्रचार प्रदर्षित किये जायेंगें और जिले के हर व्यक्ति को मतदान के महत्ता के प्रति जागरूक किया जायेगा।
समन्वय बैठक में मतदाता जागरूकता की कार्ययोजना पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डीपीआरओ आर0के0 भारती ने विस्तार से प्रकाष डाला।
इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार दीक्षित, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला स्तरीय अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण, अधिषासी अधिकारीगण मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन