मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में धुंआ भरा


द्वारका से नोएडा जा रही एक मेट्रो ट्रेन के आखिरी डिब्बे में आज दोपहर अचानक धुंआ भर गया जिससे ट्रेन को खाली कराना पड़ा। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार नोएडा जा रही इस ट्रेन के आखिरी डिब्बे में प्रगति मैदान स्टेशन पर दिन में दो बजकर 35 मिनट पर धुंआ देखा गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली करा दिया गया। इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और ट्रेन को भी किसी तरह की क्षति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ट्रेन को सेवा से हटा लिया गया और इसे दो बजकर 59 मिनट पर जांच के लिए यमुना बैंक डिपो भेज दिया गया। डिब्बे में धुंआ भरने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन