निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय

सोनभद्र।


अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन की संभावना हो या किसी व्यक्ति के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जाय, तो तत्काल पुलिस बल के साथ प्रभावी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ते वीडियो रिकार्डिंग टीम के साथ लगातार वाहनों की जॉच करेें। आवांछनीय सामग्री या रूपया पाये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों के अनुरूप कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों के अनुरूप आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन कराने में निर्वाचन प्रषासन को अपेक्षित सहयोग करते रहें। उन्होंने जिले के आम नागरिकों से अपील किया है कि वे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हों और मतदान का प्रतिषत बढ़ाने में अपने पास-पड़ोस के नागरिकों को प्रेरित करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन