निर्वाचन अयोग के सभी दिशा-निर्देशों को अनुपालित किया जाय

सोनभद्र।


राजनैतिक दल के पदाधिकारीगण भारत निर्वाचन अयोग के दिषा-निर्देषों का अनुपालन करते हुए आदर्ष आचार संहिता की सुचिता/पाकीजगी बनाये रखें। चुनाव एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य होने के साथ ही आदर्ष आचार संहिता के अन्तर्गत सम्पन्न होता है, लिहाजा निर्वाचन अयोग के सभी दिषा-निर्देषों को अनुपालित किया जाय। जिन मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति किसी भी परिस्थिति में जर्जर या जीर्णषीर्ण अवस्था में होने से खतरा संभावित है, उनका परिवर्तन कराने में अपेक्षित सहयोग करें।
उक्त बातंें अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों के परिवर्तन सम्बन्धी आयोजित समन्वय बैठक में कहीं। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिले के जर्जर मतदान केन्द्रों की स्थिति को रखा और बताया कि पहले से संचालित विधान सभा ओबरा के बिल्ली-मारकुण्डी के तीन, हिण्डाल्को कालोनी रेनुकूट के एक, मुर्धहवा के चार व दुद्धी आश्रम रनटोला के एक मतदान केन्द्र यानी कुल नौ मतदान केन्द्रों का भवन जर्जर होने की स्थिति में उन मतदान केन्द्रों के भवन का परिवर्तन सर्वसम्मति से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेष मिश्रा, सूचना के नेसार अहमद,राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन