पतंजलि योग कक्ष में बनाया गया होली मिलन समारोह-रमेश राम पाठक


सोनभद्र।


सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र में आज करें योग रहे निराग, जनज न को जगाना है सबको योग सीना है के ओजस्वी नारो के साथ नित्य योग के पश्चात सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष रमेश राम पाठक, पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, रवि प्रकाश त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद मुख्याल के 26 योग कक्षाओं के योग साधक व योग गुरू उपसिथत होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया गया। इस दौरान योग साधको द्वारा होली के गीत भी गाये गए जिसके बाद सभी योग साधक झूमने लगे। साथ ही बुजुर्ग योग शिक्षक पन्नालाल सोनी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि पतंजलि योग समिति देश के गांव-गांव में योग से लोगो को जोड़ने का काम कर रही है। इस उद्देश्य से पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा मिले निर्देश पर देश के अति पिछड़े व आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र में पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कड़ाके की ठंड से लेकर गर्मी और बरसात में भी योग कक्षाएं संचालित की जा रही है। योग में योगिग जॉगिंग के साथ-साथ आठो प्राणायाम कराए जा रहे है वर्तमानन समय से राबटर््सगंज नगर में लगभग 26 योग कक्षाएं चल रही है। भोर में ही लोगो का योग कक्षाओं में आना यह योग के प्रति लोगो के रूझान को दिखाता है। योग से सर्दी जुकाम खाशी, सुगर, ब्लड प्रेशर समेत तमाम असाध्य बीमारियों का निदान किया जा रहा है।
इस मौके पर शिक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी, ओम प्रकाश यादव, पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, सुनील चौबे, लाडो, पन्नालाल सोनी, चंद्र बहादुर सिंह, हारि नारायण मिश्रा, चन्द्रकान्त मिश्रा, रतन श्रीवास्तव, कमलेश पाण्डेय, ब्रज भूषण तिवारी, आशु दिक्षित, सुरेश पाठक, बनवारी लाल तिवारी, अमरेश चन्द्र त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, दयानन्द मौर्या, विजय जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, उदय शंकर पाण्डेय, वारिस अली, छोटू पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, मनोज तिवारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन