फिल्म तख्त में जहांआरा के किरदार निभाएंगी करीना कपूर


बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी है। करीना कपूर जल्‍दी ही फिल्‍म 'तख्‍त' में भी नजर आएंगी। करण जौहर के साथ वह 18 साल बाद इस फिल्‍म में काम कर रही हैं। इससे पहले करीना ने करण की फिल्‍म कभी खुशी कभी गम में 'पू' का किरदार निभाया था और उनके इस रोल को जबरदस्‍त तारीफें मिली थीं।


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने फिल्म ‘तख्त’ में अपने किरदार का खुलासा किया। करीना को पूरी उम्‍मीद है कि फिल्‍म तख्‍त में निभाए जाने वाले उनके किरदार को देखकर लोग ‘पू’ को भूल जाएंगे। करीना ने बताया कि यह एक जबरदस्‍त पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें मैं एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हूं। तख्त में बादशाह बेगम यानी कि शाहजहां की बेटी जहांआरा की भूमिका में नजर आएंगी।


करीना ने कहा कि फिल्‍म को लेकर और करण के साथ काम करने को लेकर वह काफी एक्‍साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि एक अरसा बीत चुका है करण के साथ काम किए हुए। इस फिल्‍म में काम करके काफी अच्‍छा लग रहा है। सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह किरदार कभी खुशी कभी गम की ‘पू’ के रोल से पूरी तरह से डिफरेंट है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन