प्रधानाचार्य कि गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी


सोनभद्र।


राबटर््सगंज कोतवाली अन्तर्गत छपका पावर हऊस के पास सुबह टहलते हुए डीएफओ आफीस के पहुंचे कि  सुबह 05ण्30 के करीब राबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सुरेश प्रसाद यादव पुत्र बेचन प्रसाद यादव नि0 ग्राम फरीदपुरए थाना सारनाथ जनपद वाराणसी जो वर्तमान में आदर्श ईण्टर कॉलेजए रॉबर्ट्सगंज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थेए अपने निवास स्थान छत्रधारी नगर एछपका से टहलने जा रहे थे!


गौरतलब है कि बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सलमानताज पाटिल पुलिस अधीक्षकए सोनभद्र द्वारा घटना.स्थल का निरीक्षण कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्वाट टीमए प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंजए फोरेंसिक की टीम गठित कर घटना के सीघ्र अनावरण हेतु विशेष निर्देश दिये गये। शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। शेष वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन