पुलवामा हमला: शहीद जवान के परिजन को अक्षय कुमार ने भेजी 15 लाख रु. की मदद...


जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गये थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद भारतीय सेना ने बदला लेते हुए PoK स्थित कई आतंकी कैंपों पर एयर स्‍ट्राइक की जिसमें कई आतंकी मारे गये. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की मदद करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी हाथ बढ़ाया है. अक्षय कुमार ने भी अपना योगदान देते हुए 5 करोड़ रुपये 'भारत के वीर' एप के माध्‍यम से देने का ऐलान किया था.
हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान राम गुर्जर की पत्‍नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली. अंग्रेजी अखबार HT से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने इस मदद के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन