रजनीकांत नहीं लड़ेंगे तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव


चेन्नई


मशहूर फिल्म स्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि वह तमिलनाडु विधानसभा के लिए उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे करीब एक महीने पहले उन्होंने एलान किया था कि उनका लक्ष्य केवल विधानसभा चुनाव है.


राज्य में 21 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने की उम्मीद है. रजनीकांत से यह पूछे जाने पर कि क्या वह उपचुनाव लड़ेगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं.''


अभिनेता ने अभी अपना राजनीतिक दल शुरू नहीं किया है. उन्होंने 31 दिसंबर 2017 को घोषणा की थी कि राजनीति में उनका प्रवेश फलदायी होगा.


यह पूछे जाने पर कि वह उपचुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे इस पर उन्होंने यहां हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘माफ कीजिए, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता.'' यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी से इस पर रजनीकांत ने पिछले महीने कहा था कि जो भी दल तमिलनाडु में ‘‘पानी की समस्या'' हल करेगा वह उसका समर्थन करेंगे.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन