सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगवॉ पर आयोजित किया गया-एडीएम

सोनभद्र।


अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च को जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा ‘‘अस्पताल सुरक्षा कार्यक्रम‘‘ के अनर्तगत आपदा न्यूनिकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगवॉ पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में भूकम्प, अग्निकाण्ड आदि आपदाओं पर प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण मंे आपदा विशेषज्ञ संजीव कुमार सिंह द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक मौजूद लोगों को जानकारी दिया गया। जिला आयुक्त, स्काउट एण्ड गाईड के रविभूषण सिंह द्वारा अग्निकाण्ड विषय पर विस्तार से बताया गया। बलराम यादव द्वारा हाथों द्वारा कैसे स्ट्रेचर बनाया जाता है इस पर भी प्रशिक्षित किया गया। डा0 देवरत यादव द्वारा सी0पी0आर0 पर प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगवॉ के चिकित्सक/पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ समेत प्रकाश, मनोज कुमार,, डा0 जय प्रकाश, आराधना, अंजना एवं स्वेता ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन