समाज हित में मीडिया निभाएं अपना दायित्व : किशन पाण्डेय


कार्यक्रम के बाद आये दिन पत्रकारों के उपर हो रहे हमले को लेकर हुआ चर्चा
सोनभद्र.


पत्रकार संयमित रहकर समाज में अपनी लेखनी का निष्पक्षता से प्रयोग करें इतना ही नहीं उसकी कलम की धार में निर्भीकता का समावेश हो। उक्त बातें बीजपुर क्षेत्र के एनटीपीसी शॉपिंग मॉल में आयोजित पोल खोल पोस्टध्पत्रिका के 4 वर्ष पुरे होने पर पोल खोल के सोनभद्र ब्यूरो किशन पाण्डेय ने कही। वहीं मुख्य अतिथि सिंगरौली से आये पोल खोल पोस्ट के संपादक सुनिल सोनी व पूर्वाचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय व्दारा दीप प्रज्वलित किया गया। पत्रिका के 4 वर्ष पुरा होने पर पोल खोल पोस्ट के कलमकारों का उल्लेखनीय कार्य हेतु उन्हे सम्मानित किया गया। समारोह में संपादक सुनील सोनी ने कहा कि लोकतंत्र को हमेशा जीवित रखने के लिए सरकार के अलावा हमें भी समाज में अच्छे कार्य हेतु हर संभव मदत अपने लेखनिय द्वारा करते रहना चाहिए जिससे आने वाला परिवेश जागरुप हो।
पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्षध्अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा पत्रकार समाज का आईना होता है इसलिये हमें अपने लेखनी का प्रयोग सत्यता के साथ करनी चाहिये।
वही इस कार्यक्रम के दौरान किशन पाण्डेयए दिनेश पाण्डेयए रविंद्र पाण्डेयए नीरज सिंह चंदेलए सुभाष पाण्डेयए चंद्रजित सिंहए रामप्रवेश कुशवाहाए राजकिशोर पाण्डेय व वरिष्ठ पत्रकारध्ऐडवोकेट विवेक कुमार पाण्डेय को सिल्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रत्नेश तिवारीए अजय खरवारए पंकज कुमार जायसवालए आलोक पति तिवारीए इंद्रजीत सिंहए नवी अहमदए बृज भूषण तिवारीए राम रक्षा सेठए पंकज पाण्डेय आदि सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन