सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए : अखिलेश
लखनऊ
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर कभी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में हालांकि सवाल पूछना नेताओं का मौलिक अधिकार है.
उन्होंने ट्वीट किया,‘ हमारे सशस्त्र बलों के बलिदानों पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.' अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘इस सरकार को स्वयं को भारतीय सेना की तरह दिखाना बंद कर देना चाहिए. वे नेता खतरनाक हैं, जो कहते हैं कि उनसे सवाल नहीं किया जा सकता.'
ट्विटर पर की गयी उनकी यह टिप्पणी इस लिहाज से अहम है कि हाल में सपा नेता राम गोपाल यादव ने दावा किया था कि पुलवामा आतंकवादी हमला वोट हासिल करने के लिए रचा गया ‘षड्यंत्र' था.