सेना के जवान का किरदार निभायेंगे अजय देवगन


बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन आने वाली फिल्म में सेना के जवान का किरदार निभाते नजर आयेंगे।अजय देवगन की हाल ही में फिल्म टोटल धमाल प्रदर्शित हुयी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अजय अब फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया : की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष 1971 में हुए भारत पाक युद्ध की दास्तां पर आधारित इस फिल्म में अजय सेना के जवान विजय कर्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे। विजय 1971 में भुज एयरपोर्ट के इनचार्ज थे। इस युद्ध के दौरान स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे और पाकिस्‍तान की ओर से की जा रही बमबारी से वहां की एयरस्ट्रिप (हवाईपट्टी) तबाह हो गई थी। उस समय एयरबेस पर उनके साथ 50 एयरफोर्स और 60 डिफेंस सिक्यॉरिटी के लोग मौजूद थे। इसके बाद विजय कार्णिक ने इलाके की 300 महिलाओं के साथ मिलकर उसे फिर से तैयार किया ताकि भारतीय सेना के जवानों को लेकर जाने वाली फ्लाइट वहां आसानी से लैंड कर सकें। फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन अभिषेक दुधईया कर रहे हैं।फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा, इस कहानी को बताए जाने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि आज की और आने वाली पीढ़ी हमारे बहादुर जवानों के बारे में जाने। विजय कर्णिक ने 1971 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आम नागरिकों को युद्ध से जुड़ी एक अहम कार्रवाई से जोड़ने का साहसिक फैसला लिया था। अजय देवगन से बेहतर इस किरदार को निभाने के लिए और कौन होता? हम उनके साथ फिलहाल फिल्म दे दे प्यार दे और तानाजी पर काम कर रहे हैं. हमें खुशी है कि वह इस प्रोजेक्ट पर भी हमारे साथ जुड़ रहे हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन